ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार कॉन्ट्रैक्ट बेस टीचर पक्के होने को लेकर लगातार सरकार के समक्ष गुहार लगाते रहें है। इसी के लेकर आज पंजाब सीएम भगवंत मान बड़ा फैसला लेने जा रहे है। वहीं इस अवसर पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी मौजूद रहेंगे। पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कच्चे टीचरों की 10 साल पुरानी मांग आज पूरी की जाएगी।
इसी के साथ आपको बता दें कि CM पंजाब भगवंत मान आज करीब 12500 कच्चे अध्यापकों की सेवाएं पक्का करने को लेकर आदेश जारी करेंगे। इससे करीब 10 साल से नौकरी पक्की होने की उम्मीद में बैठे टीचरों का इंतजार खत्म हो जाएगा। शिक्षा मंत्री पहले ही ट्वीट करके CM के इस फैसले के बारे में बता चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो भी जारी करते हुए कहा कि सभी अस्थायी टीचरों को रेगुलराइजेशन लेटर दिए जाएंगे। सीएम मान ने CM पद की शपथ लेते ही एक कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया था।
टीचरों को किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा कि जिन टीचरों का पंजाब के स्कूलों में बड़ा योगदान है, उनके जीवन में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहे हैं। CM मान ने निर्देश दिए हैं कि टीचरों को रेगुलर करने के साथ स्कूल स्टाफ, बच्चे और स्थानीय विधायक टीचरों को सम्मानित करेंगे।
पॉलिसी की शर्तें पूरी होनी अनिवार्य
पंजाब सरकार की नई पॉलिसी के मुताबिक कर्मचारी के स्थायी होने के लिए सर्विस रूल्स के शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट व अनुभव समेत अन्य शर्तें पूरी होनी चाहिए। बीते 10 साल की सर्विस के दौरान कर्मचारी का आचरण शांत होना चाहिए। सरकार ने 10 साल की समय सीमा की गिनती के समय काल्पनिक ब्रेक पर विचार नहीं किया जाएगा।