जालंधर में भाजपा में शामिल हुई कर्मजीत चौधरी ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कॉर्पोरेट पार्टी हो चुकी है। वह सभी टकसाली परिवारों को दरकिनार कर रही है। जिस वजह से अब कांग्रेस पार्टी से अलग होते जा रहे हैं। लोकसभा उपचुनाव में मेरे परिवार को हराने की कोशिश की गई। मेरे पति की राख भी अभी ठंडी नहीं हुई थी जो कुछ भी मेरे साथ हुआ था वह मैं अपने परिवार को ही बता सकती थी।
हमारे परिवार ने चन्नी को ज्यादा मान दिया
चरणजीत चन्नी को लेकर कहा कि हमारे परिवार ने उन्हें बहुत ज्यादा मान दिया है। चौधरी साहब की जब मौत हुई तब सारी टीम यहां पर थी। तब सभी ने मेरे साथ हमदर्दी दिखाई थी और उसके बाद उप चुनाव के लिए लोकल लीडरशिप ने एक प्रोग्राम रखा था। हमने इलेक्शन लड़ना है उस वक्त टिकट की कोई बात नहीं हुई थी। जब जल्दबाजी में मुझे टिकट दे दी गई उसके बाद स्क्रिप्ट लिखी गई।
मेरे पास चन्नी की कई रिकॉर्डिंग्स
कर्मजीत चौधरी ने आगे कहा कि चरणजीत चन्नी मेरे साथ कई जगह पर गए और उनकी मेरे पास रिकॉर्डिंग्स भी होगी। इसके ऊपर खुद को जो सुधामा अवतार जो डिफाइन किया है। उस वक़्त सुदामा शब्द मिसिंग था लेकिन यह जरूर कहते थे, जालंधर वासी से मुझे गोद ले लें। हमारी अलमारी में से सिर्फ खादी निकलती है पैसे नहीं निकलते हैं हमने हमेशा साफ राजनीति की है।
ये नेता रहे मौजूद
कर्मजीत कौर की प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू, मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी और शीतल अंगुराल समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे।