पंजाब में 1 जून को आखिरी चरण में चुनाव किए जाएंगे। वोटिंग के 3 दिन बाद ही 4 जून को इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे। इलेक्शन कमिशन के तारीखों का ऐलान करने के साथ ही जल्द पूरे देश में कोड ऑफ कंडक्ट भी लागू कर दिया जाएगा।
7 मई से भरे जाएंगे नामांकन पत्र
पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए 7 मई से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। अभी तक सिर्फ आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 8 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जबकि दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों का नाम ऐलान होना बाकी है।
जानें देश में कब-कब होंगे चुनाव
आपको बता दें कि देश में 7 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव होगा जिसमें 21 राज्य शामिल होंगे। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा जिसमें 30 राज्य शामिल होंगे। 7 मई से तीसरे चरण के, 13 मई से चौथे चरण के, 20 मई से पांचवें चरण और 26 मई से छठे चरण के होंगे चुनाव और 1 जून को सातवें चरण के चुनाव होंगे। जबकि 4 जून को इसके नतीजे आएंगे