इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को इसके नतीजे सामने आएंगे। वहीं पंजाब में अंतिम चरण में वोटिंग होगी। चुनावों को लेकर इलेक्शन कमिशन ने पॉलिटिकल पार्टियों को हिदायतें भी जारी की हैं।
19 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
देश लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन कमिशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करवाए होंगे। 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव जिसमें 21 राज्य शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 1 जून को होंगे लोकसभा चुनाव
पंजाब में 1 जून को आखिरी चरण में चुनाव किए जाएंगे। वोटिंग के 3 दिन बाद ही 4 जून को इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे। इसके लाख ही नामांकन भरने की भी तारीख सामने आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
तरनतारन में हथियार के बल पर महिला से ढाई लाख की लूट
तरनतारन में हथियार के बल पर महिला से लाखों रुपए की लूट की है। बताया जा रहा है कि 2 नकाबपोश बाइक सवार आए और उन्होंने महिला को बंदूक दिखाकर ढाई लाख रुपए और एक्टिवा लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में पूर्व सैनिक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत
अमृतसर के गांव राम दिवाली निवासी पूर्व सैनिक को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। जिसके बाद आज इलाज के दौरान प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
राम रहीम-हनीप्रीत के कहने पर हुई थी बेअदबी
बेअदबी मामलों में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रदीप कलेर ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कई खुलासे किए हैं। प्रदीप कलेर ने कहा कि 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी राम रहीम और हनीप्रीत के कहने पर की गई थी। पढ़ें पूरी खबर