नए जत्थेदारों की तख्तपोशी का कुछ सिख जत्थेबंदिया विरोध करेंगी। उन्होंने सिंह साहिबानों को बदलने का विरोध किया है और लोगों से श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने की अपील की है। इस मामले पर संत सिपाही सेवा सोसायटी जत्थेबंदी के दविंदर सिंह सभी को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने की अपील की है और नए जत्थेदारों की तख्तपोशी रद्द कराने की मांग की है।
संत सिपाही सेवा सोसायटी के दविंदर सिंह ने कहा कि बीते दिन ही 3 जत्थेदारों को सेवामुक्त कर दिया गया है। अब चुप रहने का मौका नहीं है। मेरे सभी सिख संगत से निवेदन है कि कल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे और नए जत्थेदारों का प्रोग्राम कैंसिल करवाएं और अपने पुराने जत्थेदारों की दोबारा बहाली करवाएं।
उन्होंने आगे कहा कि जत्थेदार लिफाफों से निकाले जाते हैं, आओ इस कथन को नकार दिए और बता दें कि जत्थेदार संगत की आशीषों से तख्तों पर बैठते हैं। इसलिए मेरी सभी सिख जत्थेबंदियो से अपील है कि वह आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर आएं और पुराने जत्थेदारों को बहाल किया जाए।