पाकिस्तान से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां रविवार को कराची के बाहरी इलाके में एक अफगान शिविर में एक मकान की छत गिर गई। इस दौरान इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।सभी की उम्र 3 से 15 साल के बीच थी। साथ ही कई लोग घायल हो गए।
6 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, 6 लड़कियों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शव कब्जे में ले लिया और हादसा होने के कारणों की जांच जारी है।