मुंबई के नागपाड़ा में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक निर्माणधीन इमारत में पानी की टंकी सफाई कर रहे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाहर न निकल पाने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मजूदर पानी की टंकी साफ करने के लिए उतरे थे। इस दौरान अचानक उनका पानी में दम घुटने लगा। पर काफी देर तक बाहर न निकल पाने के कारण सफाई कर रहे सभी मजदूरों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि टंकी की सफाई के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए थे। जिस वजह से सभी उतरकर साफ करने लगे और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।