चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नैनीखड्ड के केरू पहाड़ के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मृतकों की पहचान विद्या देवी (पत्नी जोगिंदर पाल), 13 वर्षीय मनु और महिंद्र कुमार के रूप में हुई है । मृतक जम्मू के कठुआ जिले से संबंधित थे। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।