स्विटज़रलैंड से अजीबों-गरीब मामला सामने आया है, जहां किडनैपर्स ने एक घर से बोलोन्का नस्ल के 2 कुत्तों को किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद उन्होंने घर में एक लैटर लिखा और कुत्तों के मालिक से 11 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग रख दी। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घर से किया कुत्तों को किडनैप
घटना के बारे में ज्यूरिख पुलिस ने बताया कि श्लिएरेन नाम का व्यक्ति बीते दिनों अपने घर से बाहर घर हुए थे। इस दौरान उनके घर में दो कुत्ते थे। जब वह वापिस आए तो घर में दोनों कुत्ते नहीं थे। घर में एक पत्र पड़ा हुआ था, जिसमें किडनैपर्स ने कुत्तों को छोड़ने के लिए 11 लाख डॉलर (9.58 करोड़) रुपए की फिरौती मांगी थी।
ज्यूरिख एयरपोर्ट पर आरोपी को पकड़ा
जांच के दौरान पुलिस ने ज्यूरिख एयरपोर्ट से नार्वे के 30 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद पोलैंड में पुलिस ने एक 38 साल के संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिससे कुत्तों को बरामद किया गया। इसके सुरक्षित रूप से उनके मालिक को लौटाया गया।