मुंबई में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरी रही महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। इस दौरान वहां पर मौजूद RPF कर्मचारी ने महिला की मदद की और उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकने वाली होती है। पर इस दौरान ही महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है और उसका पैर फिसल जाता है। वहीं यह देख रहे RPF जवान तुरंत महिला की तरफ दौड़ा और खींचकर उसे बाहर निकाला। जिससे महिला की जान बचाई। घटना की वीडियो रेलवे ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
चलती ट्रेन से न उतरने की अपील की
रेलवे ने अपने एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। कृपया करके चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें।