जालंधर के न्यू लक्ष्मीपुरा के महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रवाल सभा की तरफ से फूलों की होली का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा। इसमें समीर शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं 8 बजे से होलिका दहन का आयोजन करवाया जाएगा।
फूलों की होली के लिए बंटू सभ्रवाल, राजीव सूरी, गगन चानना, हरीश जेई, हैप्पी थापर, विकास मानन, विक्रम चोपड़ और अवनिशा अग्रवाल ने सभी को आमंत्रित किया।