जालंधर वेस्ट में सियासत गरमाई हुई है। दरसल आप कार्यकर्ताओं की तरफ से बीजेपी के पोस्टर के ऊपर आप के पोस्टर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस वक्त जालंधर उपचुनाव को लेकर हर पार्टी अपना-अपना प्रचार कर रही है। इस बीच अब पार्टी कार्यकर्ता अपनी पार्टी को टॉप पर दिखाने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं, इस से जुड़ी हुई एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो जालंधर वेस्ट के दो इलाकों का है, जहां पर आम आदमी पार्टी बीजेपी के पोस्टर पर अपनी पोस्ट लगा रही है।
वहीं कुछ दिन पहले शीतल लगराल ने भी अपने फटे हुए पोस्टर को लेकर हंगामा किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद अब ये वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी बीजेपी के पोस्ट पर अपने पोस्टर चिपकाती नजर आ रही है।
10 जुलाई को होगा चुनाव, 13 को आएगा नतीजा
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।