जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से हलचल तेज होती दिख रही है। अब सिर्फ वोटिंग को 8 दिन बाकी है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज वेस्ट हलके के 3 अलग-अलग वार्डों में रोड शो करने जा रहे है।
सीएम के रोड शो का शेड्यूल
रोड शो का समय करीब 4 बजे रखा गया है। जो वार्ड नंबर 46, बस्ती गुजां के दिलबाग नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू होगा। सीएम मान शाम 5 बजे वार्ड नंबर 43, गुरु संत नगर में दूसरा रोड शो करेंगे। वहीं तीसरा रोड शो वार्ड नंबर 78 में करने जा रहे जो शाम 6 बजे के करीब बाबा लाभ लिंह कैनल में होगा।
बता दें कि बीते दिन(सोमवार) सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर ने प्रचार किया था। वहीं पुलिस ने रोड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए है।
मिशन 13-0 फेल, वेस्ट सीट हासिल करने पर जोर
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मिशन 13-0 फेल होने के बाद वेस्ट विधानसभा सीट को हासिल करने में पूरा जोर लगा रही हैं। बता दें कि कल(1 जून) डॉ. गुरप्रीत कौर की ओर से वेस्ट हलके में डोर-टूृ-डोर प्रचार किया गया था। जहां उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में गलत उम्मीदवार को चुनाव उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने लोगों से अपना वोट बर्बाद न करने की अपील की।
उन्होंने कहा आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पर भरोसा करें, जो बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं और भगत परिवार पर, जिसने दशकों से इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। मोहिंदर भगत के पिता पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके चुन्नी लाल भगत ने पूरी ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा किया है।
डॉ. गुरप्रीत का डोर-टू-डोर प्रचार
डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार पंजाब में लोगों के लिए काम कर रही है। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सरकार पूरा काम कर रही है और विश्वास है कि इस बार वेस्ट हलके के लोग आप उम्मीदवार को जिता कर भेजेंगे।
लोगों के पास अच्छा मौका, वोटों से अपना बदला लेंगे
उन्होंने आगे कहा कि जालंधर वेस्ट के लोग काफी अच्छा स्वागत कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमें जल्दी ही पता लग गया कि विधायक ने हमारा कोई काम नहीं कराया। अब लोगों के पास अच्छा मौका है कि वह आप के उम्मीदवार को चुने जो जमीनी स्तर पर काम करवा सके। जिन लोगों को परेशान किया जा रहा है कि वह वोटों से अपना बदला लेंगे।