जालंधर वेस्ट में होने वाले उप चुनाव के लिए आज आजाद प्रत्याशी राज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राज कुमार ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर अलका कालिया को सौंपा।
भाजपा और आम आदमी पार्टी ने उतारे बड़े नाम
भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस उपचुनाव में बड़े नामों को उतारा है। 2022 में आम आदमी पार्टी से भाजपा छोड़कर आए शीतल अंगुराल ने चुनाव लड़ा था और वह 39001 वोट लेकर विधायक बने थे। तब शीतल का मुकाबला कांग्रेस के निवर्तमान विधायक सुशील रिंकू और भाजपा से मोहिंदर भगत के साथ था। अबकी बार मोहिंदर भगत को आम आदमी पार्टी ने टिकट दी है।
कांग्रेस और अकाली दल आज कर सकते हैं घोषणा
कांग्रेस और अकाली दल ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। उनके भी उम्मीदवार आज घोषित हो सकते हैं। अकाली दल के लिए भी वेस्ट सीट से अपना अस्तित्व बचाना बड़ा चुनौती है। अकाली दल 5 नामों का पैनल भेज चुका है। जबकि कांग्रेस के पास भी तीन नाम हैं, इनमें से कोई एक नाम फाइनल किया जा सकता है। इनमें सुरिंदर कौर, अश्वनी जंगराल और पवन कुमार शामिल हैं।
नामांकन को दो दिन बाकी
उप चुनाव के लिए नामांकन 14 जून से लेकर 21 जून तक किया जाना है। अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा है। सभी राजनीतिक पार्टियां अगले दो दिन में ही नामांकन करेंगी। चुनाव आयोग ने पुडा की एस्टेट अफसर अलका कालिया को रिटर्निंग अफसर बनाया है।
10 जुलाई को होने हैं चुनाव
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही इलेक्शन कमिशन ने जालंधर वेस्ट सीट के उपचुनाव का ऐलान कर दिया था। इलेक्शन कमिशन ने 10 जुलाई को उपचुनाव करवाने का फैसला किया था। वहीं इसका नतीजा 13 जुलाई को आएगा।