जालंधर वेस्ट हलके में 10 जुलाई को विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है। जिसके चलते आज कांग्रेस की इस चुनाव को लेकर मीटिंग रखी गई है। वहीं इस मामले को लेकर परगट सिंह ने कहा कि बीते चुनावों में पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं को लोगों ने नकारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पार्टी बदलने वाले नेताओं को लोगों ने नकार दिया है।
शीतल अंगुराल को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि हम दो पार्टियों से फाइट लड़ रहे है। आप से पंजाब में और दिल्ली में बीजेपी से। वहीं आप से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल द्वारा बीते दिन सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाले जाने के मामले में को लेकर परगट ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति में नहीं होने चाहिए।
चन्नी की जीत इसलिए हुई है कि बाकी नेताओं ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी जॉइन की है इसलिए लोगों ने उन्हें पसंद नहीं किया। होने वाले उप चुनाव को लेकर परगट ने कहा कि काफी चीजें ठीक करने वाली है, जिसको लेकर आज मीटिंग में चर्चा होगी। वहीं उन्होंने कहा कि शरीफ और ईमानदार नेता को ही चुनाव में मैदान में उतारा जाएंगा। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही नशे, धड़ा सट्टा सहित अन्य मुद्दों पर काम किया जाएंगा।
बिट्टू के कैबिनेट मंत्री बनने पर परगट ने जताई नाराजगी
बीजेपी की जो सोच वह पंजाब से मेल नहीं खाती। बीजेपी गलतियां के ऊपर गलतियां कर रही है। ऐसा हारा हुआ जिसे मिनिस्टर बना देना जो पंजाब के फेवर में नहीं है और एंगल से अच्छा नहीं है। भाजपा को लेकर परगट ने कहा कि भाजपा का पंजाब के प्रति नजरिया मेल नहीं खाता है। वहीं रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर परगट ने कहा कि जो नेता पंजाब के प्रति बात नहीं करता उसे कैबिनेट मंत्री बना देना पंजाब के लिए अच्छा नहीं है।
सीएम मान के कंगना पर दिए बयान पर कहा-
कंगना रनौत के मामले को लेकर परगट ने कहा कि राजनीति नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए। वहीं बीते दिन सीएम मान के बयान पर मनोरंजन कालिया द्वारा सहमति जताने पर परगट ने कहा कि समझदार लोग ही सहमति जताते है, नहीं तो ना समझ जैसे कंगना के बयान यह चीजे राज्य में माहौल खराब करने की स्थिति पैदा करती है।
जम्मू में हुए बस पर आतंकी हमले को लेकर कहा कि एनआईए मामले की जांच कर रही है। ऐसे में पता चलता है कि हमारा इंटेलिजेंस कही ना कही कमजोर है।