कैंट से विधायक परगट सिंह ने अपने हलके में आते गांवों में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर अकाली नेता पर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर उन्होंने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को मांग पत्र दिया। उनके साथ विधायक बावा हैनरी, जालंधर शहरी प्रधान राजिदंर बेरी और अन्य कांग्रेसियों ने मांग की है कि इस अवैध माइनिंग को हर हालत में बंद करवाया जाए।
परगट सिंह ने अकाली नेता और पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
विधायक परगट सिंह आरोप लगाते हुए कहा कि पांच गांवों के पास से गुजरती वेईं मिट्टी निकाली जा रही है। ये मिट्टी हाईवे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। जिसका ठेका अकाली नेता को मिला हुआ है। इस सारे नाजायज काम करवाने में पुलिस और प्रशासन पूरा साथ दे रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में पहले भी पुलिस व प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिस जगह पर माइनिंग हो रही है। वहां से 30 से 35 फुट तक खुदाई करके मिट्टी निकाली गई है। जोकि गांवों के लिए खतरा है। क्योंकि बरसात में इसका नुकसान गांवों को हो सकता है।
परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार माइनिंग करने वालों के साथ मिली हुई है। अभी तो मैमोरंडम देने के लिए आए हैं। लेकिन जल्द ही कारवाई न हुई तो बड़े स्तर पर धरना प्रर्दशन किया जाएगा।
मैं धरना देने के हक में नहीं, पर मजबूर कर रहे हैं
परगट सिंह ने कहा कि पहले दो बार वैसे ही डीसी को अवैध माइनिंग के बारे में बताया था। लेकिन पता नहीं क्यों कारवाई नहीं हो रही। मैं धरना लगाने के हक में नहीं हूं। लेकिन मजबूर किया जा रहा है। अगर प्रशासन खुद ही कारवाई कर दे तो शायत नौबत न आए। अवैध माइनिंग कहां पर हो रही है। इस बारे में वह मीडियो को भी दिखा सकते हैं।
प्रशासन को दिया एक हफ्ते का समय
वहीं शाहकोट से विधायक लाडी शेरोवालिया, विधायक बावा हैनरी, राजिंदर बेरी व अन्य कांग्रेसीन नेताओं ने कहा कि नाजायज काम के खिलाफ बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। पंजाब सरकार इसमें शामिल है। एक हफ्ते तक का समय प्रशासन को दिया गया है।
अगर कारवाई करते हैं तो ठीक नहीं तो हमारी तैयारी है धरना देने के लिए। वहीं माइनिंग करने वालों की तरफ से किसानों को धमकियां दी जाती हैं। किसान जसबीर सिंह ने कहा कि जब वह माइनिंग करने वालों को खेतों के पास से रेत निकालने के लिए रोकते हैं तो धमकियां देते हैं।