जालंधर में अवैध रूप से काम कर रहे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ डीसी विशेष सारंगल ने कार्रवाई करते हुए 4 के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। जिसमें लाजपत नगर में स्थित मिडवेस्ट इमीग्रेशन कंस्लटेंट, छोटी बारादारी में आई क्यू एजुकेशन और इमीग्रेशन सर्विसिज, अर्बन एस्टेट फेज-1 में आरडी एस आई इंस्टीच्यूट एलएलपी और मोहल्ला काजियां फिल्लौर मे हाई स्पिरिट्स शामिल हैं।
डीसी ने कहा कि इमीग्रेशन और कंस्लटेंट, फर्मों की तरफ से किसी भी किस्म की धोखाधड़ी से निटपने के लिए पूरी सख्ती की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि किसी तरह से लोग इमीग्रेशन में परेशान न हो। अगर कोई भी ट्रेवल एजेंट लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है तो तुरंत कारवाई की जाए।
डीसी ने सभी लाइसेंस फर्मों को कानून अनुसार अपने कारोबार करने और किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल न होने की अपील की है। जिससे दूसरों का नुकसान न हो। डीसी ने जिले में इमीग्रेशन फर्मों को चैकिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में विशेष टीमें गठित की गई हैं कि जो लगातार ही ट्रेवल एजेंटों के दफ्तरों में चैकिंग करेगीं। वहीं डीसी ने लोगों को खास कर हिदायत दी है कि अगर किसी भी ट्रेवल एजेंट के जरिए काम करवाना है तो पहले उसकी जांच पड़ताल कर लें। उसके बाद ही बच्चों को विदेश भेजने का काम शुरु करें।