ट्रैवल एजेंट विनय हरि विवादों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। जिसे लेकर फाइट अगेंस्ट करप्शन सोसायटी ने आपत्ति जताई है और इस मामले पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मांग पत्र दिया है।
सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी
मांग पत्र में लिखा है कि मैं मनीष गिल फाइट अगेंस्ट करप्शन सोसायटी का प्रधान वाल्मीकि समाज से संबंध रखता हूं। 4 अक्तूबर को विनय कुमार हरि नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली। जिसमें भगवान श्री राम चंद्र जी का परिवार है। उनकी फोटो और राम जी के स्वरुप के पैरों में भगवान श्री वाल्मीकि जी के स्वरुप को एडिट करके रखा गया है।
इस पोस्ट को देखकर हमारे वाल्मीकि समाज को भारी ठेस पहुंची है और इसकी कड़ी निंदा करता है। हम पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। अगर विनय हरि पर कोई कार्रवाई न हुई तो पूरा समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा।
IP एड्रेस की जांच करवाई जाएगी
इस बारे में डीसीपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने शिकायत को ACP सेंट्रल को मार्क करते हुए कहा कि इस मामले में साइबर सैल से अकाउंट की जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद IP एड्रेस का पता किया जाएगा कि यह अकाउंट किसका है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।