जालंधर : श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहोरिया की ओर से 145वां दशहरे का समारोह "जब तक ये संसार रहेगा, राम-रावण का साथ रहेगा" का संदेश देते हुए बलटन पार्क में बड़ी ही धूमधाम से करवाया गया। इस मौके पर श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी, वानर सेना, रावण और असुर सेना की सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई। समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल पहुंचे।
लोगों की सुरक्षा का किया गया प्रबंध
दशहरे समारोह में सुंदर झांकियां के साथ खाने-पीने के दुकानों की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे ग्राउंड में पुलिस गार्ड तैनात रहे। इसके अलावा ग्राउंड में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की भी व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था। पूरा दशहरा ग्राउंड लोगों से खचाखच भरा हुआ था।
मौजूद रहें यह लोग
दशहरे समारोह में श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहोरिया की ओर से हेमंत, सुशांत शर्मा, हरीश गुलाटी, यतिन गुलाटी, राजेश जिंदल (Tonu), हरिश सेतिया (Max), नरेश गुप्ता, राज कुमार कनौजिया (Govt. Contractor), गोतम शर्मा (Tom), करण मरवाहा, विनोद छाबड़ा, सुमित कालिया, सतीश शर्मा, विष्णु, डा. दलजिन्द्र मिनहास, अजय मल्होत्रा मौजूद रहें।