ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : पंजाब सरकार ने जैन महापर्व संबतसरी के चलते पूरे राज्य में आरक्षित छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सुबह से ही लोगों में 19 सिंतबर की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई थी, जो अब क्लियर हो चुकी है।
वहीं जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने धारा 144 का इस्तेमाल करते हुए इस पर्व के संबंध में जिले में मांस- अंडे की दुकानें व स्टाल और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश दिए हैं।
डीसी ने धारा 144 का इस्तेमाल करते हुए इस दिन होटल, ढाबों और परिसरों में मांस/अंडा बनाने और परोसने पर पूर्ण बैन लगाया है।