जालंधर कैंट के कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। परगट सिंह ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ किए वादे को 2 सालों में पूरा नहीं किया है। अब बातचीत का ड्रामा कर रही है। यह बेहद ही शर्मनाक है।
परगट सिंह ने किया यह ट्वीट
विधायक परगट सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है। मोदी सरकार ने किसानों के साथ लिखित वादे को 2 सालों में पूरा नहीं कर पाई है, अब बातचीत का ड्रामा कर रही है। दूसरी तरफ किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और सभी रास्ते बंद करवा दिए हैं। जैसे वह इस देश के वासी ही न हो।
केंद्र की किसानों के साथ कल होगी मीटिंग
किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ में 12 फरवरी शाम 5 बजे मीटिंग रखी है। इस मीटिंग में कृषि मंत्री अर्जुन मुंड और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे। जिसमें वह किसानों की मांगो को सुनेंगे। सरकार ने किसानों को इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा है।
हरियाणा सरकार ने किए बॉर्डर सील, इंटरनेट बंद
आपको बता दें कि किसानों के इस आंदोलन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब, दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया है। वहीं 7 जिलों में इंटरनेट और मैसेज की सुविधाएं भी 13 तारीख 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं।