आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले शीतल अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सरकार के बारे में लिखा है। जहां उन्होंने अपना इस्तीफे की कॉपी भी डाली हुई है। पोस्ट में लिखा है।
नमस्कार साथियों,
बाबा साहिब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के संविधान के मुताबिक आपके मिले विश्वासमत से विधानसभा में बतौर विधायक शपथ ग्रहण की थी। जब आपके पास वोट मांगने आया था तो वादा किया था कि ईमानदार सरकार का हिस्सा बन कर हल्के में विकास करूंगा और समाज को बिगाड़ने वाले हर गलत काम को रोकूंगा मगर अफसोस सरकार इमानदार नही निकली और आपसे किए वादे पूरे न हुए। इसलिए मैं इस भ्रष्ट सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहता था तो इस सरकार से नाता तोड़ रहा हूं क्योंकि आपके साथ किया हर वादा निभाना है और इसे निभाने के लिए इस भ्रष्ट सरकार से नाता तोड़ना जरूरी था।
बता दें कि बुधवार को शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी को छोड भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों में काफी रोष भी व्याप्त हो गया। काफी देर हंगामा हुआ और यहां तक की बोर्ड भी तोड़ दिए गए। अब ऑफिशियल तौर पर शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा पार्टी को दे दिया है। वहीं शीतल अंगुराल ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि उनके पास आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत हैं। जिससे जनता को धोखे में रखा जा रहा है।