गुड मॉर्निंग जी। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने चिट्ठी आई है गाने से अपनी पहचान बनाई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष के पूजा करने के अधिकार को बरकरार रखा है। महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर लोगों ने बसों में आग लगा दी है। 3 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
देश की खबरें
नहीं रहे मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास, 72 साल की उम्र में निधन
मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंकज लम्बे वक्त से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई। पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे। पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आया फैसला, पूजा पर रोक नहीं
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष के पूजा करने के अधिकार को बरकरार रखा है। यह फैसला जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा, लोगों ने बसों में लगाई आग
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शिंदे सरकार की तरफ से मराठाओं को 10 फीसदी आरक्षण का बिल पास कर दिया गया। इसके बावजूद मराठा प्रदर्शनकारियों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
उत्तर भारत समेत देशभर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 2 दिन यानी 26 और 27 फरवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर
पति की गिरफ्तारी पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा
लुधियाना के समराला में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। दरअसल महिला के पति को पुलिस घसीटते हुए पकड़कर लेकर जा रही थी। इसी का विरोध करने के लिए महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
शुभकरण के हत्यारों पर तुरंत मुकदमा हो दर्ज
पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू-खन्नोरी बॉर्डर पर डटे हुए है। सोमवार(26 जनवरी) को किसान संगठनों ने शंभू और खनौरी सीमा पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) का पुतला फूंका। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में कोर्ट से तारीख भुगत वापिस आ रहे नौजवान पर चलाई गोलियां
जालंधर के फिल्लौर में पुरानी रंजिश के चलते कोर्ट से तारीख भुगत कर वापिस घर लौट रहे नौजवान पर कुछ युवकों ने हमला किया और गोलियां तक चला दी।पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म
अमृतसर में 8 साल की बच्ची के साथ स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने स्कूल जाने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
चंदन ग्रेवाल बने पंजाब सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में बोर्ड और कार्पोरेशन के चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, डायरेक्टर व सदस्यों की नियुक्ति की है। जिसमें जालंधर से सीनियर नेता चंदन ग्रेवाल को सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी में जाने पर सिद्धू ने दिया यह जवाब
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बीजेपी की जाने में चर्चाएं काफी जोरों में हैं। अब इस मामले को लेकर सिद्धू ने चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर वीडियो शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर
रेलवे का एक्शन, स्टेशन मास्टर समेत 6 कर्मचारी सस्पेंड
जम्मू में कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी चलने पर रेलवे ने एक्शन लेते हुए स्टेशन मास्टर समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना के बेकरी गोदाम में लगी भीषण आग
लुधियाना के गणेश नगर इलाके में बेकरी गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आस-पास के लोग बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी खबर
आदमपुर एयरपोर्ट से 2 मार्च से शुरू होंगी फ्लाइट्स
आदमपुर एयरपोर्ट से 2 मार्च को फ्लाइट शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर-हिंडन सेक्टर तक की फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
मंगलवार, 27 फरवरी 2024 को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर हस्त नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:56 रहेगा। राहुकाल 15:24 से 16:50 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और वह अपने कामों को प्राथमिकता देंगे, जिससे उनके काम भी समय से पूरे होंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी योजना में उसके नीति नियमों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपको अपने बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाएं रखना होगा। रक्त संबंधी में सुधार आएगा और आप व्यर्थ की बातों में पड़कर अपनी ऊर्जा नष्ट ना करें, नहीं तो आपके काम लटक सकते हैं। आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है, जिसे आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा और परिवार के लोगों से आपकी करीबियां बढ़ेंगी। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा के पूर्ति के लिए रहेगा। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थी उच्च शिक्षा में आज अच्छी सफलता हासिल करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिजनों के साथ आप खुशनुमा पल व्यक्तित्व करेंगे। आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा। परिजनों की सीख और सलाह से आप आगे बढ़ें और आपको सभी का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। ञ
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे और कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता और बढ़ेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आर्थिक मामलों में आप आगे रहेंगे। आप अपनी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। दान धर्म के कार्यो में आपकी काफी रूचि रहेगी। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। लेनदेन के मामलों में फैसले आपके पक्ष में रहेंगे और आवश्यक मामलों में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको शासन और सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। सुख सुविधाओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर परिवार में दिन आनंदमय रहेगा।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी यात्रा पर जाना अच्छा रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परस्पर सहयोग का भावना आपके मन में बनी रहेगी और आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रयासों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए आप तैयार हो सकते हैं।