लुधियाना के गणेश नगर इलाके में बेकरी गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आस-पास के लोग बाहर निकल आए। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम का सारा सामान राख हो गया और एक बाइक जलकर राख हो गई है। गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बेकरी के मालिक दिलशाद अंसारी ने बताया कि उसके गोदाम के बाहर उसकी दुकान है। गोदाम में लेबर खाना बना रहे थे। लेकिन अचानक से धमाके की आवाज आई। इतने में आग की लपटें निकलने लगीं। हालांकि हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक आग काफी फैल गई थी।
वहीं कुछ ही समय में आग इतनी ज्यादा फैल गई कि आस-पास का सारा एरिया काले धुएं से ढक गया। लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ में बेकरी के अंदर से करीब 3 सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाले। फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजिंद्र कुमार ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला, लेकिन आग पर काबू पा लिया है।