जम्मू में कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी चलने पर रेलवे ने एक्शन लेते हुए स्टेशन मास्टर समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे ने स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, अस्सिटेंट लोको पायलट, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पॉइंट मैन और लोको पायलट पर यह कार्रवाई हुई है।
एक और जांच टीम बनाई गई
DRM ने कहा कि कठुआ के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लोको पायलट इंस्पेक्टर और प्वाइंट मैन को सस्पेंड कर दिया गया है और एक जांच कमेटी गठित की गई है कि कहां पर लापरवाही हुई है।
चाय पीने उतरा था लोको पायलट
डीआरएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोको पायलट चाय पीने के लिए नीचे उतरा था। इस दौरान मालगाड़ी को हैंडब्रेक लगाना भूल गया। जिस कारण मालगाड़ी ढलान होने की वजह से कठुआ से निकल पड़ी। लेकिन उसे रास्ते में दो जगह रोकने की कोशिश भी की गई। आखिर में होशियारपुर की ऊंची बस्सी में ट्रेन को रोक लिया गया।
स्टेशनों की लाइट कर दी गई थी बंद
डीआरएम ने कहा कि मालगाड़ी के आगे डीजल इंजन लगा हुआ था और ट्रेन पलटने का डर था इसलिए रास्ते में जितने भी स्टेशन और फाटक आते थे। वहां पर अलर्ट कर दिया गया था और बिजली सप्लाई इसलिए बंद की गई थी कि अगर ट्रेन डी रेलमेंट होती है और पलटती है तो कोई बड़ा हादसा न हो जाए। लेकिन गनीमत यह रहा की सब कुछ ठीक है।