पंजाब के मानसा में गैंगस्टर व पुलिस के बीच गोलियां चली। ये गोलियां गुरुवार देर रात को पुलिस कस्टडी से भाग रहे गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा ने चलाई। मानसा CIA टीम ने पम्मा को बीते दिन ही गिरफ्तार किया था। फायरिंग में गोली पम्मा के टखने (Ankle) पर लगी। जिसके बाद उसे स्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पम्मा व उसके दो साथियों पर 26 नवंबर को मानसा के थाने में 307 का मामला दर्ज हुआ था। जिन्हे बीते दिन मानसा CIA टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस पिस्तौल बरामद करवाने के लिए पम्मा को श्री गोबिंदपुरा रोड ले गई थी,लेकिन पम्मा पुलिस की कस्टडी से भाग निकला।वहीं पम्मा के साथियों ने तो अपने हथियार पुलिस को दे दिए, लेकिन पम्मा ने अपना हथियार गोबिंदपुरा रोड के पास छिपाने की बात कही।
छिपाए हथियार से किया फायर
एसएसपी ने बताया कि पम्मा ने अपना छिपाया हुआ हथियार निकाला और पुलिस पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की। लेकिन क्रॉस फायरिंग में पम्मा घायल होकर वहीं गिर गया,जिसके बाद उसे स्पताल में दाखिल करवाया गया है।फिलहाल अब पम्मा पुलिस की हिरासत में और उसके खिलाफ पुलिस ने फायरिंग व कस्टडी से भागने के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है।