ख़बरिस्तान नेटवर्क, डेस्क : कनाडा में गैंगस्टर सुखदुल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दे की वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कर कनाडा फरार हुआ था।
41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में था शामिल
जानकारी के अनुसार सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं। बताया जा रहा है की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आपको बता दे की यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था।
गैंगस्टर सुखदुल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके पंजाब के गांव दुनेके का रहने वाला है। श्रेणी 'ए' का गैंगस्टर सुक्खा दुनेके अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले मोगा के डीसी ऑफिस में काम करता था। पुलिस की मदद से फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद वह 2017 में कनाडा भाग गया। बता दे की उस समय उसके खिलाफ 7 आपराधिक मामले लंबित थे।
सुक्खा दुनेके ने फरीदकोट जेल में भी काफ़ी समय बिताया और जमानत पर बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया। इतना ही नहीं दुनेके का नाम नंगल अंबिया हत्याकांड में भी आया था और उस पर हथियार और शूटर मुहैया कराने का आरोप लगा था।