मानसा में सोमवार सुबह मैरिज पैलेस की छत अचानक गिर गई। बरनाला रोड स्थित मधुर मिलन पैलेस में शादी होनी थी। इसलिए यहां तैयारी की जा रही थी। बारात ने कुछ देर पहले ही पैलेस में आना था। लेकिन अचानक ही छत गिर गई।
हादसे में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल पैलेस का मलबा हटाने का काम जारी है। इसी पेलैस में शादी होने वाली थी। उन्होंने प्रोग्राम को दूसरे पेलैस में शिफ्ट कर दिया गया है। राहत ये रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
परिवार ने किया भगवान का शुक्रिया
परिवार ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर हादसा कुछ घंटों बाद होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे शादी की तैयारी कर रहे थे तभी पेलैस के दोनों तरफ की दीवारें गिर गईं। छत गिर गई और अंदर रखा सामान बुरी तरह खराब हो गया।
परिवार का कहना है कि वे मानसा जिले के लाला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने मानसा के डिप्टी कमिश्नर से भी मांग की है कि मानसा जिले में बने सभी पेलैस की जांच की जाए और आगे ऐसी कोई घटना न हो।