पंजाब के मानसा में टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जिसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह तीनों नौजवान मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
मुखबीर सिंह और मोहित अरोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा नौजवान विक्रम कुमार गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. ने बताया कि मृतक नौजवानों की लाशें मोर्चरी में रखवा दी गई है, वहीं जख्मी नौजवान को भी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि हादसा इतना भयानक था कि एक मृतक की तो टांग टूट कर दूर जा गिरी। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों की लाशें को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।