फिरोजपुर में मंगलवार देर शाम को गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी की सरेआम हत्या कर दी गई। फिरोजपुर शहर में भट्रटियां वाली बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में उसे गोलियां मार दी गईं। शेर खान गांव के रहने वाले गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। वह कई मामलों में पुलिस को वांटेड था।