कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में महंत बालकानंद गिरी महाराज को धमकी मिली है। इस धमकी भरे फोन में महंत से 20 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इसके साथ में चेतावनी दी है कि यदि रुपये नहीं मिले तो, गोलियों से छलनी कर दूंगा।
गोगामेड़ी नहीं बचा तेरा क्या होगा
इसके साथ ही महंत को फ़ोन पर यह भी कहा कि इतनी सिक्योरिटी के बाद भी सुखदेव सिंह गोगामेडी भी नहीं बचा तो, तेरा क्या होगा। बिश्नोई के नाम से आई धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर महंत ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से मुलाकात की है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बता मांगी फिरौती
महंत बालकानंद गिरी महाराज ने बताया की उन्हें 3 बार धमकी भरे फ़ोन आए हैं, जिसको लेकर उन्होंने खंडार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे वह अपने पादडी तोपखाना स्थित भजन कर रहे थे। इस बीच उनके मोबाइल पर फोन आया। इसमें धमकी देने वाले युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताया।