गुरुग्राम में मारी गई गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका दिव्या आहुजा की हत्या किसी सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं। उसके प्रेमी गैंगस्टर संदीप गाडोली का 7 फरवरी, 2016 को एनकाऊंटर हुआ था। इस दौरान दिव्या, संदीप गाडोली के साथ रूम में थी। एनकाऊंटर केस की दिव्या मुख्य गवाह थी। 7 साल तक जेल में रहने के बाद दिव्या पिछले साल जुलाई में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी।
दिव्या की हत्या जिस होटल में हुई उसी के मालिक ने उसे गोली मारी थी। होटल मालिक अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या के पास थी। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। कई बार पैसे दे चुका था। अब वो उससे मोटी रकम मांग रही थी। वो उसे साथ होटल लाया। उसने तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। फोन का पासवर्ड मांगा तो दिव्या ने वो भी देने से मना कर दिया। जिसके चलते उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ऐसे हुआ खुलासा
बुधवार दोपहर थाना सेक्टर 14 में बलदेव नगर निवासी नैना पाहूजा ने एफआईआर दर्ज करवाई। कहा कि बहन दिव्या पाहूजा सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत से मिलने एक जनवरी को घर से गई थी। दो जनवरी सुबह 11.50 तक उसका मोबाइल एक्टिव था। परिजन अभिजीत के दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित मकान पर पहुंच गए। वहां अभिजीत के दोस्त बलराज के पास दिव्या का मोबाइल मिला। जब वापस गुड़गांव बस स्टैंड स्थित सिटी पॉइंट होटल पर पहुंचे तो किसी ने कुछ नहीं बताया। जब दबाव डाला तो उसे मौजूद स्टाफ ने दिव्या का डेबिट कार्ड और पैन कार्ड देने के बाद कहा कि वह होटल से चली गई है। सीसीटीवी दिखाने में आनाकानी करने पर पुलिस को बुलाया। पुलिस के साथ होटल में देखा तो स्टोर रूम में खून लगा दिव्या का ब्लेजर, रिंग, जूते और अन्य सामान मिला। फ्लोर पर खून के निशान थे।
सीसीटीवी फुटेज में शव घसीटते दिखे
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि मंगलवार रात 10.44 मिनट पर अभिजीत और उसका एक साथी दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए घसीटते नजर आ रहे हैं। नैना पाहूजा का आरोप है कि अभीजित ने उसकी बहन के शव को ठिकाने लगाने के लिए सिटी पॉइंट होटल में अपने पार्टनर अनूप, होटल कर्मचारी हेमराज और प्रकाश की मदद ली है। इसके लिए होटल कर्मचारियों को 10 लाख रुपये दिए हैं।
बीएमडब्ल्यू कार में डाल शव ले गए
पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक शव को होटल के कमरा नंबर 111 से बाहर घसीटते हुए लाया गया। उसे बीएमडब्ल्यू कार में डाला गया। रूम से एक केसरिया रंग की चुन्नी बरामद हुई है, जिसके ऊपर खून लगा हुआ है। एक पोछा बरामद किया है, जिसपर पेट्रोल लगा था। रूम नंबर 114 के बाहर से पुलिस ने दिव्या के जूते और एक अंगूठी बरामद की है। इस रूम के अंदर से मृतका का ब्लेजर, एक हथौड़ी, दो पेचकस, एक चाकू और एक प्लास बरामद किया है।