वेब खबरिस्तान, गुरुग्राम : दीपावली से पहले जहां आसमान साफ नजर आने लगा था। मगर अब एक बार फिर प्रदूषण की काली घटा छाने लगी है। प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर पहुंच गया है. प्रदूषण के कारण बाहर निकलने वाले लोगों के आंखों में फिर से जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. वहीं जहां दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते लेवल को देखकर स्कूलों को 10 दिन के लिए बंद कर दिया है। दूसरी तरफ गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां रद्द कर स्कूल खोल दिए हैं। पहले गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने प्राइमरी तक स्कूल प्रदूषण के कारण बंद कर दिए थे, लेकिन दोबारा से खोलने के आदेश जारी किए हैं।
आंख में जलन की समस्या
बढ़ते प्रदूषण को देखते गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव से बात कि तो उन्होंने बताया दीपावली से पहले प्रदूषण का स्तर घट गया था. लेकिन दीपावली के बाद एकदम प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है क्योंकि लोगों ने जो पटाखे जलाए हैं. उसकी वजह से वातावरण में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है।
मास्क लगाकर ही निकले
डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि लोगों को चाहिए कि बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकले और हो सके तो बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न निकलने दे बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकला जाए. आंखों में जलन से बचने के लिए लोगों को आई ड्रॉप जो कि डॉक्टर की सलाह से ली गई हो उसे यूज करें। इसके अलावा आंखों पर चश्मा लगाकर रखें, ताकि आंखों में जलन कम हो।
स्कूल खोलने का आदेश
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखकर दिल्ली सरकार ने 10 दिनों के लिए सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी है. लेकिन, गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने प्राइमरी तक स्कूल जो पहले प्रदूषण के कारण बंद किए गए थे, उनको खोलने के आदेश दे दिए हैं, जबकि दीपावली से पहले प्रदूषण कम था, लेकिन अब और ज्यादा बढ़ गया है. फिर भी गुरुग्राम जिला प्रशासन नन्हे बच्चों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है और स्कूलों को खोल दिया है।