हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक स्लीपर बस (AR 01 K 7707) में आग लग गई। जिसमे 2 महिलाओं की मौत हो गई और 12 लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसा रात 9 बजे 32 माइलस्टोन बिल्डिंग के सामने हुआ । वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद कुछ घंटे तक दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जाम लगा रहा।
पुलिस ने बताया कि जयपुर से दिल्ली जा रही यात्री बस में अचानक आग लगने से 2 की मौत हो गई और कई अन्य बुरी तरह झुलस गए ।
वहीं एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बस में फंसे हुए सभी लोगों को बस से निकाल लिया गया है जबकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। वॉल्वो की टूरिस्ट बस अक्सर लोग रात के समय ही सफर करते हैं जिसमें कई स्लीपर बस भी होती है। हालांकि अभी तक यात्रियों को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।