गुरुग्राम के लाफोरेस्टा (La Forestta Cafe)कैफे में कुछ लोगों का माउथ फ्रैशनर खाने के बाद काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। खाना खाने के बाद पांच लोगों ने खून की उल्टी करना शुरू कर दी। वजह रही माउथ फ्रैशनर। साथ ही इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की। जिसके बाद इन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी मुताबिक पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तो के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित लाफोरेस्टा कैफे में थे। अंकित कुमार ने कैफे के अंदर की एक वीडियो रिकॉर्डिंग की है, जिसमें उनकी पत्नी और सभी दोस्त दर्द और परेशानी के कारण रोते और चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं आप वीडियो में देख सकते है कि एक शख्स ने कैफे के फर्श पर उल्टी कर दी और एक महिला उसके मुंह में बर्फ डालती है और बार-बार कहती है, यह जल रहा है। जानकारी मुताबिक डॉक्टर्स का कहना है जो चीज पांचों ने खाई थी वह Dry Ice थी। यह कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप होता है। इसका इस्तेमाल कुलिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। लेकिन अब इसका इसतेमाल खाने वाली चीजों में किया जा रहा है।