जालंधर। गोइंदवाल जेल में बंद गैंगस्टर सागर न्य़ूट़ॉन को लुधियाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। गैंगस्टर न्यूट़ॉन पर कोरियर के जरिए अवैध हथियार सप्लाई करने का मामला दर्ज है। गैंगस्टर न्यूटॉन अवैध हथियारों की सप्लाई इंस्टाग्राम से जुड़े तस्कर से करवाता था। 10 दिसंबर को CIA-1 लुधियाना की पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 युवाओं को 4 अवैध .32 बोर पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, 51 ग्राम हेरोइन और 70,000 रुपए के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान धक्का कॉलोनी अनिकेत तलवाड़, कार्तिक चिंकी, गुरदासपुर का विक्रमजीत सिंह, अमृतसर का सुखमनदीप सिंह और गुरकीरत सिंह के अलावा लुधियाना के जवाहर नगर इलाके का एक नाबालिग है।
हथियारों की सप्लाई के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर सागर न्यूटॉन अवैध हथियारों की तस्करी जेल में बंद रहकर ही कर रहा था। सोशल मीडिया पर वह युवाओं को सर्च करता था ताकि उसका काम आसानी से हो सके और नए युवाओं को अपनी गैंग के साथ जोड़ भी रहा था। लुधियाना पुलिस गैंगस्टर सागर से पूछताछ करेगी कि हथियार कहां से ले रहा था और पंजाब में कहां पर तार जुड़े हुए हैं। सागर पुनीत बैंस गैंग का सदस्य है। पहले भी जेल के अंदर से हथियारों की तस्करी करवा चुका है। 17 फरवरी को लुधियाना पुलिस ने जवाहर नगर के मुनीश उर्फ लल्लू और अनिकेत तलवाड़ को 6 अवैध पिस्तौल, 8 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय सागर पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल में बंद था और उसने इंदौर से हथियार लाने के लिए अपने साथी भेजे थे।