मोहाली में सीपी मॉल के बाहर जम्मू के गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या करने वालों के पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हत्यकांड में शामिल 5 गैंगस्टरों को अरेस्ट किया है और इनसे 6 हथियार, 71 जिंदा कारतूस और 4 गाड़ियां भी बरामद की हैं।
यूपी से पकड़े गए सभी आरोपी
पकड़े गए गैंगस्टरों की पहचान जम्मू के रहने वाले अनिल उर्फ बिल्ला, श्यामलाल, मेरठ के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत, सतवीर सिंह उर्फ बब्बू, फतेहगढ़ साहिब के रहे वाले संदीप सिंह उर्फ सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सभी गैंगस्टरों को यूपी से अरेस्ट किया है।
इसलिए करवाई थी हत्या
बकरा गैंग के मुखिया की हत्या करने के बाद अगला मुखिया अनिल उर्फ बिल्ला को बना दिया गया। उसी का बदला लेने के लिए अनिल ने राजेश डोगरा की हत्या की प्लानिंग रची। आरोपी अनिल के खिलाफ हत्या के कुल 8 केस दर्ज हैं और वह जम्मू कश्मीर में प्रॉपर्टी का काम करता है।
दोस्त ने बताई आखिरी लोकेशन
मृतक राजेश डोगरा ने अयोध्या के लिए जाना था लेकिन वह अपने दो दोस्तों के साथ मोहाली में आया था। जहां पर उनके तीसरे दोस्त संदीप सिंह राजा ने भी आना था। लेकिन संदीप ने राजेश डोगरा की लोकेशन बकरा गैंग के मुखिया अनिल को दे दी। इसके बाद उन्होंने मोहाली में आकर राजेश डोगरा की हत्या कर दी।