आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को गहरा सदमा लगा है। दरअसल डल्लेवाल की पोती राजनदीप कौर का निधन हो गया है। राजनदीप पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। पर आज ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे डल्लेवाल
दरअसल राजनदीप कौर गुड़गांव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। परिवार पर आए इस दुख की घड़ी में डल्लेवाल अपनी पोती के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए। क्योंकि आज केंद्र के साथ किसानों की मीटिंग हो रही है। जिसमें डल्लेवाल खुद शामिल हुए हैं। एंबुलेंस पर उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया है।
5 बजे होगी केंद्र के साथ मीटिंग
खनौरी बॉर्डर पर 81 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल एंबुलेंस से चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। इस मीटिंग में केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे। यह मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मगसीपा ऑफिस में शाम 5 बजे शुरू होगी।