खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 49 दिन हो गए हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे लेकर डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अब डल्लेवाल का मांस सिकुड़ना शुरू हो गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं।
डल्लेवाल का शरीर खुद को खा रहा
डॉक्टरों ने बताया कि 49 दिन से आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत आज ज्यादा खराब हो गई है। उनका शरीर सिकुड़ना लगा है। शरीर अब खुद को ही खा रहा है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है। हालांकि हमारी टीम उन पर नजर बनाकर रखे हुए है। पर उनके शरीर का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
पटियाला में किसानों की बड़ी मीटिंग
वहीं, दूसरी तरफ इस आंदोलन को लेकर पटियाला के पातड़ा में बड़ी मीटिंग करने जा रहे हैं। मीटिंग में शंभू और खनौरी मोर्चे पर डटे किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता शामिल होंगे। मीटिंग में किसान आंदोलन के लिए SKM के समर्थन पर चर्चा होगी। अगर SKM का समर्थन मिला तो यह आंदोलन बड़ा हो सकता है, क्योंकि SKM के अंतर्गत करीब 40 जत्थेबंदियां हैं। वे सभी इस आंदोलन का हिस्सा होंगी।