ख़बरिस्तान नेटवर्क, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की टीम सर्च करने के लिए पहुंची है। यह छापेमारी संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में हो रही है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम आज सुबह-सुबह संजय सिंह के घर पहुंच गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह सर्च किस मामले में चल रही है।
मई में भी हुई थी रेड
संजय सिंह ने खुद इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी है। बता दें कि इससे पहले भी 24 मई को संजय सिंह के घर पर ईडी की टीम पहुंची थी। उस वक्त संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
मिली जानकारी मुताबिक संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी दिल्ली शराब नीति से जुड़ी है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी, इसके दो दिन के बाद ईडी ने संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी की है।
रिपोर्ट के इस मामले में जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकाने पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में संजय सिंह के स्टाफ के सदस्यों से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
संजय सिंह पर क्या है आरोप
ED की चार्जशीटकी की रेड के अनुसार संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है। इसको लेकर ही ईडी बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। जिसमें में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।