प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड से जुड़े 1600 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को देश भर में 17 स्थानों पर रेड की। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पंचकुला और अंबाला में स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम (PMLA) के तहत छापेमारी की गई।
तलाशी अभियान जारी
विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता अशोक विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक (Co-Founder) भी हैं। पिछले साल ही उन्होंने पद छोड़ा था। ईडी अधिकारी ने कहा कि एजेंसी की टीमें दिल्ली, अंबाला, पंचकुला, चंडीगढ़ और मुंबई में पैराबोलिक दवाओं और इसके अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रही हैं। फिलहाल मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।