खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी आतिशी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आतिशी ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि- 'बीजेपी जहां-जहां भी हारती है वहां-वहां पर साम-दंड-भेद सब अपनाती है। बीजेपी बाकी पार्टियों को तोड़कर सरकार को बनाती है। एमसीडी को री-यूनिफिकेशन करवाके 272 से 250 वार्ड हुआ। चुनाव लेट हुए एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ। एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ भी करवाया गया फिर भी आप एमसीडी में बहुमत लेकर आई'।
आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी मेयर का चुनाव
आगे आतिशी ने कहा कि- 'उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई। बीजेपी पिछले ढाई सालों से आम जनता के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर सभी को बीजेपी में लेकर गई। हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं। किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है ऐसे में आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। बीजेपी ने सभी पार्षदों को तोड़ने-खरीदने के बाद अपनी संख्या बढ़ाई है लेकिन हमने यह सब नहीं किया है और न ही करेंगे इसलिए आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी को दिखाने देते हैं कि वो दिल्लीवालों के लिए क्या कर सकते हैं'।
दिल्ली में बने ट्रिपल इंजन की सरकार
इसी के साथ आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि - 'दिल्ली में बीजेपी सत्ता को लेकर बहुत डेस्पिरेट है जब एमसीडी के चुनाव होने थे तो डी-लिमिटेशन करवाया लेकिन फिर भी 134 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली और 104 सीटों को बीजेपी को जीत मिली। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सरकार बना ले। दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है एक इंजन एलजी है। बीजेपी के पास अब कोई भी बहाने नहीं है ट्रिपल इंजन की सरकार उनके पास पूरा मौका है दिल्ली वालों के लिए काम करें'।
चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन आज
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद हो रहे इस पहले मेयर चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है। शाम 5 बजे नामांकन की प्रक्रिया थम जाएगी। मेयर के चुनाव 24 अप्रैल है। वहीं अब आप के दिल्ली में मेयर का चुनाव न लड़ने का फैसला करने के बाद बीजेपी की ओर से राजा इकबाल सिंह को पार्टी की ओर से मेयर और जयभगवान यादिव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करवाया गया है। दिल्ली में इस महीने के आखिर में मेयर का चुनाव होना वहीं हाल ही में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मेयर चुनाव में भाग लेने वाले विधायकों का नाम भी घोषित कर दिया है।