सरकार तुहाडे द्वार स्कीम कैंप के दौरान अचानक तीन से चार के करीब युवकों ने आप नेता महेंद्र सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे विधायक रमन अरोड़ा ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। रमन अरोड़ा ने इस घटना के बाद कहा कि किसी भी हालत में हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। इस सारी घटना की शिकायत थाना कैंट को दे दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पूर्व पार्षद पर लगाए मारपीट के आरोप
महेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान अचानक तीन से चार युवक आए और बिना किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू कर दी। बहस के बाद युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला पूर्व पार्षद परवीना मनू और पति मनोज मनब के कहने पर ही हुआ है।
बहसबाजी को लेकर ही करवाया गया हमला
महेंद्र सिंह ने बताया कि हमला करने वाले युवकों में भालू, बाबा, काका हैं जो बड़िंग गांव में ही रहते हैं। वीरवार को इलाके में कैंप के बोर्ड लगा रहे थे। तो इस दौरान उनकी पूर्व पार्षद के पति के साथ बहसबाजी हुई थी। उसी बात को लेकर पूर्व पार्षद पति ने हमला करवाया है।
हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
वहीं विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि गुंडागर्दी किसी की भी चलने नहीं दी जाएगी। बेवजह से कार्यकर्ताओं को मारना और हमला करने बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमलावरों के खिलाफ हर हालत में कारवाई करवाई जाएगी।