खबरिस्तान नेटवर्क: इन दिनों बाजार में 500 का नकली नोट भी आ गया है। यह नोट असली जैसा ही नजर आता है। वहीं गृह मंत्रालय ने इस मामले पर चिंता जताते हुए लोगों को अलर्ट भी कर दिया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि यह 500 का नकली नोट काफी हद तक असली जैसा दिखता है इसलिए इसमें अंतर करना मुश्किल है। वहीं सरकार ने कुछ ऐसे चिन्ह भी बताए हैं जिनसे आप नकली नोटों को पहचान पाएंगे।
बाजार में चल रहे 500 के नकली नोट
गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए कह दिया है कि बाजार में नई तरह की नकली 500 रुपये के नोट भी आ चुके हैं। यह अलर्ट डीआरआई (DRI), एफआईयू (FIU), सीबीआई (CBI), एनआईए (NIA), एसईबीआई (SEBI) जैसी मशहूर वित्तीय और नियामक संस्थाओं के साथ शेयर किए गए हैं। अलर्ट में उन्होंने चेतावनी दी है कि नकली नोटों की गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से बहुत ही मिलते जुलते हैं ऐसे में इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया है। इनका रंग और बनावट काफी हद तक असली नोटों जैसी ही है।
ऐसे करें असली और नकली नोटों की पहचान
गृह मंत्रालय ने कहा कि वैसे तो नकली नोट 500 रुपये के नोटों से बहुत ही मिलते है लेकिन इसमें स्पेलिंक को लेकर गलती है जिससे आप इसको आसानी से पहचान सकते हैं। 500 रुपये के नकली नोट में यह गलती है कि इसमें 'RESERVE BANK OF INDIA’ की स्पेलिंग में ‘RESERVE’ में ‘E' की जगह 'A' लिख दिया गया है।
एक गलती से हो जाएगा भारी नुकसान
एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह छोटी सी गलती आप इग्नोर भी कर सकते हैं। इसी वजह से नकली नोट काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। सरकार ने बैकों और बाकी संस्थानों को भी हाई अलर्ट पर रख दिया है। उन्होंने नकली करेंसी को पहचानने के लिए तस्वीर भी शेयर की है और बैकों से कहा है कि ऐसे नोटों को अगर बता चले तो एजेंसियों को तुरंत बताए।
लोगों से अलर्ट रहने को कहा
एजेंसियों ने चेतावनी भी दी है कि बाजार में पहले ही बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप आ गई है। ऐसे में अधिकारियों ने नागरिकों और संस्थानों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की रिपोर्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं है कि बाजार में कितने नकली नोट चल रहे हैं। सरकार ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है।