केजरीवाल को स्पेशल कोर्ट ने 3 दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया है। आज सुबह ही CBI की टीम ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले के केस में अरेस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और CBI ने 5 दिन की कस्टडी मांगी। पर कोर्ट ने CBI को 3 दिन की कस्टडी दी है।
सिसोदिया के खिलाफ नहीं दिया कोई बयान
इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मनीष सिसोसदिया के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है जो मीडिया खबरें चला रहा है। मैंने सिर्फ कहा था कि कोई दोषी नहीं है, सिसोदिया भी नहीं। वहीं इसके जवाब में CBI के वकील ने कहा मीडिया में जो चल रहा है वह सब सही है। सब फैक्ट्स पर आधारित है।
सुनवाई के दौरान हो गई थी तबियत खराब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल का शुगर लेवल सामान्य से नीचे गिर गया है। उन्हें कोर्टरुम से बाहर ले जाया गया और दूसरे रुम में भेज दिया गया है। अचानक तबियत खराब होने के कारण राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई रुक गई है।
आज ही CBI ने किया है अरेस्ट
CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने CBI को केजरीवाल की कस्टडी दे दी है। कल रात से ही CBI की टीम केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद केजरीवाल को अब गिरफ्तार किया गया है।
बीती रात ही जांच करने पहुंची थी CBI
CBI की टीम कल रात ही केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंच गई थी। CBI शराब नीति केस में भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। CBI आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया है। जिसके बाद कोर्ट ने CBI को केजरीवाल की कस्टडी सौंप दी है।