मानव तस्करी के मामले में सीबीआई ने जालंधर और रोपड़ के व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित जसवंत सिंह ने 2013 में आरोपी प्रदीप कुमार निवासी जालंधर लांबड़ा गांव उग्गी चिट्टी और अवतार सिंह उर्फ बब्बू निवासी चमकौर साहिब रोपड़ के खिलाफ थाना माछीवाड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसके बाद 2013 में जांच के बाद दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। दोनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363-364 अपहरण, 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मानव तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद हाई कोर्ट ने जांच के आदेश जारी किए हैं। जिसको लेकर जल्द ही मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
जांच में मानव तस्करी का मिला है सुराग
जानकारी के अनुसार 13 साल बाद सीबीआई को मानव तस्करी करने का सुराग मिला है। जिस कारण अब उच्च स्तरीय जांच की जा रही है ताकि गिरोह का पता लगाया जा सके और दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा सके। क्योकि इस मामले में आरोपी प्रदीप और अवतार की भूमिका नजर आ रही है।
जानें क्या है पूरा मामला
चमकौर साहिब के रहने वाले जसवंत सिंह ने पुलिस मे दिए बयानों में बताया है कि उनके बेटे को प्रदीप और अवतार ने अमेरिका भेजने की बजाए दोहा कतर भेज दिया। इस सारे केस मे दोनो ने उनसे पैसे भी ले लिए। जब बेटे से संपर्क नहीं हो पाया तो शक हुआ की दोनो आरोपियों ने उनके बेटे को मार दिया है।
जिसके बाद उन्होंने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पहले तो केस को बंद कर दिया। बाद में हाईकोर्ट मे जाकर मामले की जांच करने की अपील दायर की। हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी।