पश्चिम बंगाल में ईडी के बाद अब NIA की टीम के ऊपर हमला किया गया है। मथुरा में स्कूल बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार होने से बच गई। वहीं झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं अमृतसर में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा नेता तरुणजीत सिंह संधू का किसानों ने विरोध किया। जालंधर में सीएम भगवंत मान ने अपनी रैली में सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा पर तंज कसा है।
देश-दुनिया की खबरें
बंगाल में ED के बाद अब NIA टीम पर हमला
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में NIA की टीम पर एक बार फिर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर हुए बम धमाकों की जांच के लिए NIA की टीम शनिवार सुबह यहां पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली कोर्ट का मनीष सिसोदिया पर बड़ा फैसला
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली है। दरअसल राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिन यानी 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर
7 करोड़ रुपए में बिका मोबाइल नंबर
गाड़ियों के नंबरों की नीलामी(Auction) अब आम बात हो चुकी है। लेकिन दुबई में एक नीलामी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल नंबर हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिका है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जेल से की ये मांग
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों के साथ मुलाकात का समय बढ़ाने की अपील की है। केजरीवाल ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पढ़ें पूरी खबर
मथुरा में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, बस से अचानक निकलने लगा धुआं
मथुरा में शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल की चलती बस से धुआं उठने लगा। जिसे देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं बस में धुआं उठता देख ड्राइवर ने गाड़ी हाईवे किनारे रोककर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक, मची अफरा-तफरी
झारखंड के बोकारो के स्टील प्लांट में शनिवार को गैस लीक हो गई। बताया जा रहा है कि यह गैस लीक उस दौरान हुई जब मेंटेंस का काम चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब की खबरें
इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं सिमरजीत सिंह बैंस
लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लगातार कांग्रेस के पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
बटाला में गनपॉइंट पर ज्यूलरी शॉप में लूट
बटाला के मान नगर में दिन-दहाड़े गन पॉइंट पर बब्बर ज्यूलरी शॉप को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। लुटेरे ज्यूलरी शॉप से 13 तोले सोना और 5 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार तरणजीत संधू का विरोध
अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू के काफिले का किसानों ने विरोध किया। किसानों ने इस दौरान बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में सीएम मान ने सुखबीर बादल पर कसा तंज
लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मोगा के बाद जालंधर वालंटियर्स के बातचीत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर तंज कसा। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर के ICICI बैंक में दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट
अमृतसर में दिनदहाड़े ICICI बैंक में 20 लाख रुपए की लूट हुई है। इस घटना को एक्टिवा पर आए 3 लुटेरों ने अंजाम दिया है। पढ़ें पूरी खबर
केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध में CM मान कल करेंगे अनशन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कल यानि कि रविवार को अनशन करेंगे। इसी के साथ AAP के दूसरे नेता भी अनशन पर बैठेंगे। पढ़ें पूरी खबर
तरनतारन में महिला को बिना कपड़े दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन
तरनतारन में महिला को बिना कपड़ों के दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
07 अप्रैल 2024 को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59-12:47 तक है। राहुकाल 17:06-18:41 तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में मधुरता बनी रहेगी। वह साथी के कामों में पूरा हाथ बटाएंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। इसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति होगी। आप लड़ाई झगड़े के बाद माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। ससुराल पक्ष से कोई आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों के लिए किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को घर से दूर नौकरी मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढेगा, जिससे आपको अपने बिजनेस में मदद मिलेगी। आप किसी नये मकान में शिफ्ट हो सकते हैं। आज आप कुछ कारणों से व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी की कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे लोग भी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आपको ऑफिस में कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहें। आपको किसी काम को लेकर जोश नहीं दिखाना है, नहीं तो उसमे गड़बड़ होने की संभावना है।
कन्या(Virgo)
आज का दिन आपके लिए कोई खुश खबरी लेकर आने वाला है। आप सोच समझ कर आगे बढ़ें। किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक बजट बनाना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में कुछ टेंशन लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों की भलाई सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे जिससे आपके बीच लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। आप धार्मिक कार्यों में आस्था दिखाएंगे, जिससे आपकी कुछ टेंशन थोड़ी कम होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रो में काम करने वाले लोगों को कोई अच्छा अवसर मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को यदि कुछ गलतफहमियां चल रही थी, तो वह दूर हो सकते हैं। दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे।
धनु (Sagittarius)
रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छे अवसर के हाथ लगने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके ऊपर यदि जिम्मेदारियां का बोझ जाएगा, तो आप उसे बखूबी निभाएंगे। अगर आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने में आपको कुछ मुश्किल आ सकती है। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना अच्छा रहेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो समय अनुकूल है। आप किसी काम को करने में उत्सुकता ना दिखाएं, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपके सहयोगी काम में आपका पूरा साथ देंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस में आपको को कुछ उतार-चढ़ावों के कारण परेशानी होगी। इंजीनियरिंग कर रहे लोग अच्छी टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखने की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप लोगों से अपने काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपको अपने कामों को करने में कोई समस्या नहीं आएगी। आप किसी संपत्ति की खरीददारी की योजना बना सकते हैं।