कोविड के बाद एक और बिमारी की चिंता पूरी दुनिया को सता रही है। चीन में बच्चों में ये तेजी से फैल रही है। वहीं भारत में चीन के माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के केस मिले। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क समेत 10 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की कसम खाई। मुख्यमंत्री बनते ही रेवंत ने कांग्रेस की 6 चुनावी गारंटियों पर मुहर लगाई। 6 महीने से लापता चीन के पूर्व विदेश मंत्री क्विन गेंग की मौत हो गई। ये दावा अमेरिकी मीडिया हाउस पॉलिटिको ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में ही बीजिंग के एक मिलिट्री अस्पताल में क्विन की मौत हो गई थी। मौत की वजह सुसाइड या टॉर्चर बताई गई। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों पर पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी को पकड़ने के लिए पुलिस राजस्थान समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सरकारों पर गुस्सा निकाला। इसके अलावा पढ़िए आज के इवेंट और आज का राशिफल
आज के इवेंट
मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
PM मोदी उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली में अमित शाह ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।
बीते दिन की खबरें
भारत में मिले माइकोप्लाज्मा निमोनिया के मरीज, AIIMS में पाए गए इतने पॉजिटिव केस
चीन के बच्चों में फैल रहा रहस्यमयी निमोनिया भारत पर असर डाल रहा है। चीन के माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के केस भारत में भी मौजूद है। नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच सात बच्चों में इसके सैंपल पॉजिटिव मिले है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी सुरक्षा चूक पर केंद्र ने पंजाब सरकार को भेजी चिट्ठी
पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब में एक साल में 3607 लोग लापता, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पंजाब में पिछले एक साल में 3607 लोग लापता हुए हैं। इनमें लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
चंडीगढ़ में मां-बेटे पर गिरा लैंटर
चंडीगढ़ में मां-बेटे पर निर्माणधीन घर की छत का लैंटर गिर गया। जिसमें मां और बच्चे जख्मी हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
गोगामेड़ी हत्या पर भड़के सिद्धू मूसेवाला के पिता
सिद्धू मूसेवाला के पिता सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सरकारों पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों को सरकार जब तक शह देगी इसी तरह घरों के चिराग बुझेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
शुक्रवार, 08 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर हस्त नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:52 − 12:33 तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:55 से 12:12 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष
दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। करियर को लेकर कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी खाने पीने की चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे।
वृषभ
आप अपनी आय-व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तभी आप अपने बढ़ते खर्चों को नियंत्रित कर पाएंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे नहीं छोडना है, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप संतान की किसी मन की इच्छा की पूर्ति करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होगी।
मिथुन
आपको कुछ कामों के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपकी कला कौशल में सुधार आएगा। शैक्षणिक गतिविधियों में आप आगे बढ़ेंगे। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके महत्वपूर्ण काम समय से पूरे करने होंगे। चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई नहीं समस्या खड़ी हो सकती है।
कर्क
वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दे,तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। जल्दबाजी में आज आप कोई बड़ा निर्णय ना लें। परिजनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका जीवनसाथी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
सिंह
जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनकी कुछ जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं, लेकिन वह उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढाएं आप अपने घर की साज सज्जा आदि पर भी ध्यान देंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण ध्यान भटक सकता है, जिसका असर उनकी परीक्षा पर भी पड़ेगा।
कन्या
यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आप आज संस्कारों और परंपराओं का पूरा ध्यान रखेंगे। वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ननिहाल पक्ष के लोगों से आप माताजी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आज अपने बिजनेस संबंधी कामों को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला
आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से किसी काम को लेकर मदद मांगनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार में आपको सामंजस्यता बनाए रखनी होगी। आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृश्चिक
आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपकी किसी निकटतम व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आपको किसी डील को बहुत ही सोच विचारकर फाइनल करना होगा। आप माता-पिता से किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत करेंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
धनु
आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपको लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। करियर को लेकर आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। संतान आपसे किसी वस्तु के फरमाइश कर सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
मकर
कार्यक्षेत्र में आपको किसी पुरस्कार के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों को समस्या हो। आप अपनी पिछली चली आ रही समस्याओं को लेकर बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ
परोपकार के कार्य से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढ़ेगा। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन
आपको अपनी योजना पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा,तभी वह भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होगी। किसी अजनबी से डील करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए आप बहुत ही सावधानी से लेनदेन करें, नहीं तो बाद में आपको कोई समस्या आ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग किसी की कहासुनी बातों में आकर वाद विवाद में पड़ सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंखों देखी पर ही भरोसा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।