लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मोगा के बाद जालंधर वालंटियर्स के बीत पहुंचे। पार्टी के सांसद व घोषित उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल के पार्टी बदलने के बाद प्रदेश के वालंटियर्स में असंतोष फैल गया।
सीएम मान ने सुखबीर बादल व उनकी तरफ से निकाली जा रही पंजाब बचाओ यात्रा पर तंज कसा। सीएम मान ने कहा कि सुखबीर बादल पंजाब बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। गाड़ी बनाई है, जिस पर छत लगा रखी है। ये वो हैं, जो बाहर का टेंपरेचर देख पंजाब को बचाने निकलते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि पंजाब को देश का नंबर 1 सूबा बनाना है। सीएम वादा किया कि वे गांव गांव में जाएंगे। जहां रोड शो निकालेंगे। इसके साथ ही वादा किया कि पंजाब को देश का नंबर-1 सूबा बनाना है। उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स को इकट्ठा होना होगा तभी 13-0 का लक्ष्य पाया जा सकता है।
7 अप्रैल को खटकड़ कलां पहुंचने का दिया न्योता
1 जून तक सभी वर्करों को इकट्ठे होकर काम करने के लिए कहा है। अंत में सीएम मान ने पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13-0 के नारे के साथ अपना भाषण खत्म किया। सीएम मान के साथ मोगा पहुंचे संदीप पाठक को रविवार 7 अप्रैल को खटकड़ कलां पहुंचने का न्योता दिया है। वहीं वॉलंटियर्स को विधानसभा 2022 के चुनावों की तरह दो महीने हर मनमुटाव भुला कर जीत के लिए काम करने का सुझाव दिया है।