अमृतसर में दिनदहाड़े ICICI बैंक में 20 लाख रुपए की लूट हुई है। इस घटना को एक्टिवा पर आए 3 लुटेरों ने अंजाम दिया है। यह लूट की घटना उस समय हुई है जब लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बल की 25 टीमें भेजी गई हैं। इसके बावजूद लुटेरे दिनदहाड़े बैंक को निशाना बनाते हुए लूटकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बैंक में लूट की इस घटना के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लुटेरे कितने रुपए लूट कर भागे हैं।
बैंक में 2 लुटेरे घुसे थे
पुलिस ने कहा कि 2 व्यक्ति बैंक के अंदर घुसे और एक व्यक्ति बाहर इंतजार करता रहा। बैंक में जो दो लुटेरे घुसे थे उनमें से एक के पास हथियार था। उसने कैशियर के कनपटी पर बंदूक रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।इस लूट में सबसे बड़ी लापरवाही बैंक के बाहर सिक्योरिटी गार्ड न होना था।
आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि कुछ घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं। लेकिन अभी इस बारे में कुछ कह नहीं सकते, क्योंकि उनकी जांच पर उसका प्रभाव पड़ेगा।